सिपाही भर्ती की परीक्षा में शामिल हुए 9114 अभ्यर्थी

bihar policebihar police

भागलपुर जिले के 28 केंद्रों पर रविवार को केन्द्रीय चयन परिषद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। एकल पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 से 2 बजे तक किया गया।

परीक्षा में कुल 12768 परीक्षार्थियों में से 9114 ने परीक्षा दी। जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का दावा किया गया है। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को तीन तरह की जांच की जा रही थी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले पुरुष परीक्षार्थियों के बेल्ट और महिला परीक्षार्थियों की इयर रिंग खुलवाए गए।

गेट पर ही मेटल डिटेक्टर से उनकी जांच की जा रही थी। इसके साथ-साथ बायोमीट्रिक जांच और वीडियोग्राफी भी की जा रही थी। परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित और बायोलॉजी के प्रश्न काफी उलझाने वाले थे। जिला स्कूल स्थित केंद्र से परीक्षा देकर निकले पंकज कुमार और सुनील कश्यप ने बताया कि अधिकांश प्रश्न मध्यम स्तर से थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp