केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन बुधवार को जिले के 28 केन्द्रों पर होगा। परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। जबकि परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले यानी 11 बजे तक ही केन्द्र में प्रवेश मिलेगा, इसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में कुल 12768 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ही सभी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी होगी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सभी केन्द्रों पर जैमर लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।
परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी और जोनल अधिकारियों की टीम बनाई गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं, परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के बाद परीक्षार्थियों का बायोमीट्रिक सत्यापन किया जाएगा।
अलग-अलग दिन के अलग-अलग जारी होंगे परीक्षा के बुकलेट परीक्षा 7 और 11 अगस्त के बाद 18, 21, 25 और 28 अगस्त को भी होनी है। इस बार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने नई व्यवस्था लागू की है। अलग-अलग दिनों में अलग-अलग प्रश्नपत्र और बुकलेट जारी किये जाएंगे, जो अलग-अलग रंग के होंगे।
बीएन कॉलेज और प्रशासन का मामला सुलझा
बीएन कॉलेज द्वारा नैक मूल्यांकन को लेकर सिपाही भर्ती परीक्षा लेने में असमर्थता जताई गई थी। इसको लेकर जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के बीच विवाद गहरा गया था। जानकारी होने पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने मामले में हस्तक्षेप कर जिला प्रशासन को बीएन कॉलेज की स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद एसडीओ और अन्य अधिकारियों ने कुलपति से फोन पर बात कर आग्रह किया कि बुधवार और शनिवार की परीक्षाएं होने दी जाए। इस आग्रह को कुलपति ने मान लिया।