भारतीय जनता पार्टी ने बिहार भाजपा में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी ने 16 माह से प्रदेश अध्यक्ष पद पर काबिज सम्राट चौधरी को हटाकर डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार भाजपा की कमान सौंप दी गयी है। अब भाजपा के इस निर्णय को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। जहां एक तरफ बीजेपी के बड़े और छोटे नेता नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बधाई दे रहे हैं तो आरजेडी सम्राट चौधरी पर हमलावर है।
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने सम्राट चौधरी पर तीखा वार किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से रोहिणी ने कहा है कि अध्यक्ष पद के बाद अब सम्राट चौधरी से मंत्री पद भी छीन लिया जाएगा। सम्राट चौधरी वर्तमान में बिहार सरकार में डिप्टी सीएम और वित्त समेत कई विभागों के मंत्री हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहिणी आचार्या ने सम्राट चौधरी ने तीखा तंज वाला पोस्ट डाला है।
रोहिणी आचार्या ने लिखा है- सिर भी मुंडवाना पड़ा, पगड़ी भी उतारनी पड़ी , अब अध्यक्षता भी गयी। अब हेकड़ी, लम्पटई, बदजुबानी , बड़बोलेपन का बचा – खुचा भूत भी उतर जाएगा , जब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा। रोहिणी आचार्या ने लिखा है कि पाक – पावन रिश्तों पर ओछी टिप्पणी करने वालों, बुजुर्गों के प्रति बदनियती रखने वालों के साथ बुरा ही होता है, परमपिता परमेश्वर सब देखता है।
उधर, रोहिणी आचार्या ने सम्राट चौधरी के उस बयान की याद दिलाई है जो उन्होंने रोहिणी आचार्या को सारण लोकसभा सीट पर इंडिया ब्लॉक का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद दिया था। लालू यादव ने बेटी रोहिणी आचार्य को बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ सारण सीट पर आरजेडी का टिकट दिया था। तब सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर सौदा करने का आरोप लगाया और कहा था कि राजद सुप्रीमो ने बेटी को भी नहीं छोड़ा। किडनी लेने के बाद भी बेटी को भी टिकट दिया।