Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम चंपई सोरेन ने सरायकेला में बूथ स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के दिये कई टिप्स

ByLuv Kush

अप्रैल 13, 2024
IMG 0023

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन चार दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंचे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में सीएम ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बूथ कमिटी बैठक में शामिल हुए।

सीएम चंपाई सोरेन शनिवार को अपने चार दिवसीय दौरे पर सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बूथ कमेटी बैठक में हिस्सा लिया. बूथ स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और चुनाव जितने के कई टिप्स दिये. वहीं मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम को लेकर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।

बूथ स्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी14लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है।