Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश को लगा बड़ा झटका, मो. अली अशरफ पार्टी ने JDU को कहा बाय-बाय

ByLuv Kush

मार्च 19, 2024
IMG 0991

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मो. अली अशरफ फातमी ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है।

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मो. अली अशरफ फातमी ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। अब से थोड़ी देर पहले उन्होंने इसकी घोषणा की है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने आज जनता दल यू के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

फातमी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा कि मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।