Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश सहित 11 नवनिर्वाचित विधान पार्षद कल लेंगे शपथ

ByKumar Aditya

मई 6, 2024
Nitish Kmar CM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी सहित बिहार विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्य सात मई को शपथ लेंगे। रविवार को बिहार विधान परिषद के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण कार्यक्रम का विधान परिषद सभागार में आयोजित होगा।

मालूम हो कि बिहार विधान परिषद सदस्य के चुनाव के सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे। इसके बाद उसी समय चुनाव आयोग के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सभी को सौंप दिया गया था। इसके बाद इन सभी नवनिर्वाचित सदस्यो का शपथ ग्रहण होना बाकी रह गया था।

नवनिर्वाचित सदस्यों में जदयू के नीतीश कुमार, खालिद अनवर, हम के संतोष कुमार सुमन, भाजपा के मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं डॉ. लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली और भाकपा माले की शशि यादव शामिल हैं।