लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजद प्रत्याशी डॉ. अर्जुन राय ने अपना ट्रंप कार्ड खेल दिया है। शहर के शंकर चौक स्थित सीआरटी पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में बिहार विधान परिषद के सभापति सह एनडीए समर्थित जदयू देवेश चंद्र ठाकुर पर अपराधियों और भूमाफियाओं के साथ साठगांठ और संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
आईएनडीआईए समर्थित राजद प्रत्यासी ने तीन फोटो ग्राफ को मीडिया को दिखाते हुए कहा की एक फोटो ग्राफ में सभापति सह जदयू प्रत्याशी के साथ नजर आने वाले व्यक्ति भूमाफिया है तो वही दूसरी फोटो में नजर आने वाले व्यक्ति पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है। जिनके बदौलत एनडीए प्रत्यासी चुनाव जीतना चाहते है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की चुनाव के बाद जदयू प्रत्याशी इसी अपराधी और भूमाफियाओं के भरोसे जनता को छोड़ महाराष्ट्र चले जायेंगे। उन्होंने कहा की पहले एनडीए प्रत्यासी ने उन्हे कऊआ कहा था, और अब अनपढ़ कहा है। लेकिन वो नही जानते की वो पीएचडी किए हुए है तभी उनके नाम के आगे डॉक्टर लगा हुआ है।
उन्होंने कहा की जदयू प्रत्यासी कहते है की वो जातिवाद नही करते है, लेकिन उनका जातिवाद जगजाहिर है। उन्होंने बिहार विधान परिषद के अधिवक्ता पैनल की नियुक्ति में सिर्फ अपने जाति के अधिवक्ताओं को शामिल किया है।