Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीबीआई ने नौकरी के नाम पर ठगने वाले 3 को दबोचा

ByKumar Aditya

नवम्बर 11, 2023 #Bihar News
20231111 110532

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीअीबाई) ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। शुक्रवार को एजेंसी ने इसमें छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जबकि अररिया जिले के विशाल उर्फ अभिषेक, बेंगलुरु के अजय कुमार व झारखंड के अमन कुमार उर्फ रूपेश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

पिछले दो वर्षों में इस गिरोह ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये इकट्ठा किए थे। सीबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने पिछले तीन दिनों में पटना, मुंबई, बेंगलुरु और धनबाद में नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। सीबीआई के अनुसार, गिरोह सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 10-15 लाख रुपये लेता था।

नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने एक को हिरासत में लिया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित सहयोगी अमित कात्याल को नौकरी के बदले जमीन मामले में जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया। आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि कात्याल करीब दो महीने से पूछताछ के लिए एजेंसी के समन से बच रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *