केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है, इसमें दस स्कूल झारखंड से और शेष 26 स्कूल बिहार से है। बोर्ड ने इन स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। स्कूलों की जिलावार सूची वेबसाइट पर डाल दी गई है। अभिभावकों को आगाह भी किया गया है कि ऐसे स्कूलों में दाखिला लेने से बचें।
बता दें कि इन स्कूलों से 2024 में सात हजार दो सौ परीक्षार्थी इस बार दसवीं बोर्ड के लिए परीक्षा फॉर्म भरा है। बोर्ड ने इन छात्रों के भविष्य को देखते हुए इन स्कूलों को अंतिम बार परीक्षा लेने की अनुमति दी है। सीबीएसई के अनुसार ये स्कूल कई वर्षों से चल रहे थे। छात्रों को कोई सुविधा भी नहीं देते थे और फीस के तौर पर मोटी रकम वसूलते हैं। गलत तरीके से चल रहा थे ये स्कूल सीबीएसई के अनुसार इन स्कूलों की मान्यता तो दी गई थी, लेकिन नियम को पूरा नहीं किया। बोर्ड परीक्षा में भी कई बार इन स्कूलों पर आरोप लगते रहे हैं। बोर्ड की ओर से पिछले कई महीनों से इन स्कूलों की जांच चल रही थी। इसके बाद कार्रवाई की गई। स्कूलों की सूची उनकी मान्यता संख्या के साथ वेबसाइट पर डाल दी गयी है। बोर्ड के अनुसार इन स्कूलों पर गलत तरीके से स्कूल चलाने का आरोप है।