Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से होगी

ByKumar Aditya

मई 14, 2024
images 43 1

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई को शुरू होगी। बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को यह घोषणा की। अधिकारियों ने बताया कि इस साल 10वीं कक्षा में 1.32 लाख विद्यार्थियों को और 12वीं कक्षा में 1.22 लाख विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा की श्रेणी में रखा गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की सिफारिश के तहत सीबीएसई ने कम्पार्टमेंट परीक्षा का नाम बदल दिया है।

करीब 16.21 लाख विद्यार्थियों दी थी 12वीं की परीक्षा इस साल 16.21 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पूरे देश में 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। त्रिवेंद्रम क्षेत्र के सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत प्रयागराज का रहा है जहां महज 78.25 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल 1.25 लाख विद्यार्थियों की कम्पार्टमेंट आई थी। इस साल यह संख्या 1.22 लाख है।