सीमांचल में अब मात्र 2 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानिए क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

IMG 1637IMG 1637

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बैकफुट पर आ गयी है और सीमांचल में महज 2 सीटों पर चुनाव लड़ने का अब ऐलान किया है।

इस संबंध में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी अब सिर्फ किशनगंज और अररिया सीट पर ही लड़ेगी। पूर्णिया और कटिहार में वे अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख़तरूल ईमान ने एलान किया है कि AIMIM सीमांचल की दो सीटों पर ही लोकसभा का चुनाव लड़ेगी जबकि AIMIM ने कुछ दिन पहले ही ये एलान किया था कि AIMIM बिहार में 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। AIMIM ने ये बड़ा बदलाव किया है।

इस संबंध में जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष को बिहार में अधिक चुनाव प्रचार करने के लिए समय नहीं मिल पा रहा थआ लिहाजा पार्टी ने ये बड़ा फैसला किया है कि सीमांचल में पार्टी सिर्फ दो सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी।

फिलहाल AIMIM की इस घोषणा से महागठबंधन ने राहत की सांस ली है। वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने AIMIM के इस एलान के बाद तीखा हमला किया है और आरोप लगाया है कि AIMIM ने पैसे लेकर उम्मीदवार वापस लिया है।

whatsapp