सुनीता विलियम्स और बुच अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे
वाशिंगटन, एजेंसी। नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में स्टारलाइनर विमान में फंसे हैं। हालांकि सप्ताह भर पहले ही उनकी वापसी होनी थी, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में खराबी आने के कारण मामला फंस गया।
बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल, जो अभी भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर खड़ा है उसमें आई समस्याओं के कारण दोंनो अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर लाने की योजना अधर में लटक गई है। नासा ने नियोजित वापसी को तीन बार रीशेड्यूल किया है। पांच जून को जब स्टारलाइनर को लांच किया गया था, उसके बाद से ही कैप्सूल में 5 हीलियम लीक हो चुके हैं, जबकि, 5 थ्रस्टर्स बंद हो गए हैं और एक वाल्व पूरी तरह से बंद नहीं हो पाया है, जिसके कारण अंतरिक्ष में चालक दल और ह्यूस्टन में मिशन प्रबंधकों को मिशन के बीच में ही मरम्मत करने में ज्यादा समय लगाना पड़ा है। नासा के क्रू मैनेजर स्टीव स्टिच का कहना है कि स्टारलाइनर 45 दिनों तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर डॉक किया जा सकता है। नासा के आंतरिक सूत्रों के अनुसार, वापसी की तारीख 6 जुलाई तय की गई है।
ये है वजह
मिशन से जुड़े नासा के टैक्नीकल स्टॉफ का कहना है कि इस विमान के थ्रस्टर्स ज्यादा गर्म हो गए और हीलियम का रिसाव हुआ। नासा और बोइंग कर्मियों से बनी मिशन प्रबंधन टीम डेटा की जांच कर रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.