सुपौल डीएम के पटना स्थित बंद पुश्तैनी मकान में चोरी

images 2024 01 06T193040.715

पटना:चोरों ने बंद मकान में छत के रास्ते घुसकर करीब पांच लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। घटना चौक थाना क्षेत्र के काली स्थान, दीरा पर इलाके में सुपौल के डीएम कौशल कुमार के पुश्तैनी आवास में घटी।

डीएम के छोटे भाई कुणाल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 26 दिसंबर को मां के साथ भागलपुर गए थे। घर में ताला लगा था। इधर उसके पड़ोसी ने घर के अंदर से खटपट की आवाज आने की बात कही। जबकि मेन गेट में ताला लगा था। इसके बाद वह वापस लौटा तो देखा कि छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने पहले तल्ले के कमरों को खंगाल दिया है।

चोरों ने सोने का जेवर, सिक्का,बर्तन,कपड़ा समेत 50 हजार रुपये नकद चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच कर रही है। कुणाल सुपौल के डीएम कौशल कुमार का छोटा भाई है। चौक पुलिस का कहना है कि चोरों की शिनाख्त के लिए घर के आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.