सुप्रीम कोर्ट के जज ने बटेश्वर और शांति धाम में की पूजा।सुप्रीम कोर्ट के जज संजय करोल ने गुरुवार की शाम प्राचीन विक्रमशिला महाविहार का अवलोकन किया। इसके बाद उत्तर वाहिनी गंगा तट स्थित विक्रमशिला के उद्गम स्थल प्राचीन बटेश्वर स्थान पहुंचे और बाबा वशिष्ठेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
फिर कहलगांव में गंगा के बीच तीन पहाड़ी स्थित शांति बाबा धाम में पूजा की। उनके साथ कहलगांव के एसडीओ अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ शिवानंद सिंह, बीडीओ रवि सिन्हा और कहलगांव व्यवहार न्यायालय के न्यायिक अधिकारी भी थे।