पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में वीरवार को सुबह मध्याह्न भोजन पकाते वक्त आग लग जाने से दो शिक्षिका झुलस गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। लिलुआ क्षेत्र के भट्टानगर स्थित विद्यालय में आग लगने के वक्त कुछ छात्र भी मौजूद थे, लेकिन वह विद्यालय के दूसरे परिसर में थे।
पुलिस ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया।प्रधानाध्यापिका तापसी गोस्वामी सहित घायल शिक्षिकाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे जब आग लगने की सूचना मिली तो विद्यालय में केवल कुछ ही छात्र पहुंचे थे। ऐसा संदेह है कि एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी।