Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुबोध कुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक ओवर पहले ही छह विकेट से जीता पत्रकार एकादश टीम

ByKumar Aditya

दिसम्बर 4, 2023 #yuva cup bhagalpur

जिला स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय नाइट टूर्नामेंट में पत्रकार एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच खेली गई प्रदर्शनी मैच

सुबोध कुमार के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक ओवर पहले ही छह विकेट से जीता पत्रकार एकादश टीम

भागलपुर के जिला स्कूल मैदान में आयोजित शाम तीन दिवसीय नाइट टूर्नामेंट के अंतिम दिन पत्रकार एकादशी और नागरिक एकादशी के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया , प्रदर्शनी मैच का उद्घाटन भागलपुर के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल और अप महापौर डॉक्टर सलाहुद्दीन अहसन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, पत्रकार एकादशी के कप्तान कुणाल शेखर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और नागरिक एकादशी की पूरी टीम 8 ओवर में 77 रन पर आउट हो गई, कुणाल शेखर ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाये ,78 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम, सुबोध कुमार के ताबडतोड, बल्लेबाजी से एक ओवर पहले 6 विकेट से जीत गई, कुणाल शेखर को 19 रन बनाने और 5 विकेट चटकाने का उमदा प्रदर्शन करने के लिए मां ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया, इस दौरान महापौर और उपमहापौर ने , समाजसेवी युवा पार्षद शांडिल्य नन्दिकेश के पहल की जोरदार सराहना, करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा समाज की मुख्य धारा से, जुड़ने हैं और उनका सर्वांगीण विकास होता है वही विजेता टीम के कप्तान कुणाल शेखर ने भी युवा कप के आयोजन को लेकर आयोजक शांडिल्य नन्दिकेश और उसकी पूरी टीम को बधाई दी…..

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *