सुलतानगंज थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

Sultanganj thana

भागलपुर : सुलतानगंज थाना परिसर में 17 जुलाई से मोहर्रम आरंभ को लेकर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन की अध्यक्षता की अहम बैठक किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप बिडिओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार, नगर उपसभापति नीलम देवी थे। बैठक में 17 जुलाई को होने वाले मोहर्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य अतिथि एंव थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने दी।

इस दौरान थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने मिडिया को बताया कि सभी इमाम बड़ा के खलीफा के लोगों एंव राजनैतिक संगठन के साथ बैठक किया जो इमाम बाड़ा के सभी खलीफा को लाइसेंस लेने पर ही निशान ताजीया जुलुस पुरे शहर में घुमाने की अनुमति दी जाएगी जिसमें कमिटी के 15,15 सदस्यों को सुची तैयार कर रिपोर्ट मांगा गया और जुलुस में डीजे पर प्रतिबंध एंव नशा करनेवाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जो अनुशासित ठंग से निशान ताजीया जुलुस का पहलाम ससमय करनेवाले अखाड़ा के कमीटी के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान थाना एसआई धिरेन्द्र यादव, राजद नेता अफरोज आलम, मो. मेराज, मो. मंजुर आलम, मो. ईजराईल, नन्हे खान, वार्ड पार्षद रुबी देवी, कोंग्रेस नेता विनय शर्मा, लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनीष कुमार, पुर्व वार्ड पार्षद रामायण शरण गुप्ता, दिपांकर प्रसाद, नवादा कमीटी के अध्यक्ष एकलाकुर रहमान, मसदी खलीफा राजा कुमार, दिलगौरी से मो. सैराज सहित इत्यादि इमाम बाड़ा के खलीफा एंव राजनैतिक संगठन के सदस्य मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts