भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर में ईद एंव रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रिय रंजन की अध्यक्षता में की गई| बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी चन्द्र भुषण, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, पंचायती राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी थे| बैठक में समाजिक, राजनैतिक संगठन एंव मुस्लिम समुदाय के बीच मुख्य अतिथि एंव थानाध्यक्ष के द्वारा शांति एंव सोहार्द वातावरण में ईद एंव रामनवमी पर्व मनाने की अपिल किए गए| इस दौरान डीएसपी चन्द्र भुषण ने मिडिया को बताया कि ईद एंव रामनवमी पर्व आपस में भाईचारा के साथ शांति पुर्ण मनाएं और अचार संहिता को देखते हुए ईद एंव रामनवमी पर्व मनाने की बात कही| इस दौरान राजनैतिक संगठन एंव समाजिक संगठन एंव वार्ड सदस्य मौजूद थे|
सुलतानगंज थाना परिसर में ईद एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित


Related Post
Recent Posts