सुलतानगंज प्रखण्ड में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा कई योजनाओं का किया उदघाटन
भागलपुर सुलतानगंज: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग ने संयुक्त रूप से नारियल फोडकर एंव फिता काट कर प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधक ईकाई उदघाटन किया| इस दौरान नगर परिषद सभागार में एक कार्यक्रम का भी आयोजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व किया गया|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, नगर सभापति राज कुमार, प्रमुख गुंजा देवी,सासंद प्रतिनिधि पवन केसान,डीआरडीओ थे|
कार्यक्रम का मंच संचालन पंचायती राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी ने की| कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथि को विडिओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार, सांख्यिकीय पदाधिकारी राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने अजगैवीनाथ मंदिर का मेंमोन्टो, अंग वस्त्र, पौधा देकर सम्मानित किया गया| इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने दर्जनों लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना, एंव जीविका दीदी को बकरी पालन सेंड, का योजना का लाभ दिया गया| इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों का मदत कर रहे हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले सके है तो उन लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना, बकरी पालन सेंड देकर गरीब परिवारों को रोजगार के लिए जोडा जा रहा है और खानपुर पंचायत में कचड़ा प्रबंधन योजना का लाभ दिया गया ओ आज सुलतानगंज प्रखण्ड में 57 लाख रुपये का लाभ ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा दिया गया है|
इस दौरान जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास, यूवा जदयू जिला अध्यक्ष रजनीकांत,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सदानंद सिंह, सुधीर प्रोग्रामर, भाजपा नेता संजय चौधरी, नविन कुमार बन्नी, सहित इत्यादि प्रशासनिक पदाधिकारी एंव एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे|
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.