भागलपुर के सुलतानगंज बिजली का कनेक्शन लगने के बाद रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर संवेदक के कर्मी ने उपभोक्ता के घर लगे बिजली का मीटर उखाड़ दिया। उपभोक्ता की शिकायत के बाद जेई ने संवेदक के कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कनीय विद्युत अभियंता ग्रामीण ने विभागीय संवेदक के कर्मी विकास कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि कस्माबाद, शाहाबाद चौक निवासी आशीत कुमार ने शिकायत की है कि बिजली के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। विभागीय प्रक्रिया पूरी करते हुए उनके परिसर में बिजली का मीटर विभागीय संवेदक के कर्मी विकास कुमार द्वारा स्थापित किया गया।
मीटर लगने के बाद विकास कुमार ने अवैध य्तीन हजार रुपये मांगा गया। इनकार करने पर विकास कुमार ने स्थापित मीटर 10 दिन बाद उखाड़ लिया गया। इससे विभाग का छवि धूमिल हुई है। थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।