Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुल्तानगंज के मिरहट्टी पंचायत में नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा

ByKumar Aditya

मई 19, 2024
Screenshot 20240519 225241 WhatsApp

भागलपुर : सुलतानगंज के मिरहट्टी पंचायत में नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन पान समाज के कल्याण समुह मिरहट्टी में संतों द्वारा किया जा रहा है।

भागवत कथा नौ दिवसीय को लेकर मिरहट्टी पंचायत से कलश शोभायात्रा निकाला गया। जिसमें दर्जनों घोड़ा, डिजे के साथ हजारों महिलाओं व पुरुष ने भाग लेकर

Screenshot 20240519 225312 WhatsApp scaled

पैदल अजगैवीनाथ गंगा घाट पहुंचकर गंगा स्नान करते हुए गंगा जल भर कर नाचते झुमते हुए जय श्री राम, जय वीर हनुमान, बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए मिरहट्टी पंचायत पहुंचकर नौ दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।

Screenshot 20240519 225328 WhatsApp

इस दौरान हजारों भक्त गण मौजूद थे।