भागलपुर : सुलतानगंज के मिरहट्टी पंचायत में नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन पान समाज के कल्याण समुह मिरहट्टी में संतों द्वारा किया जा रहा है।
भागवत कथा नौ दिवसीय को लेकर मिरहट्टी पंचायत से कलश शोभायात्रा निकाला गया। जिसमें दर्जनों घोड़ा, डिजे के साथ हजारों महिलाओं व पुरुष ने भाग लेकर
पैदल अजगैवीनाथ गंगा घाट पहुंचकर गंगा स्नान करते हुए गंगा जल भर कर नाचते झुमते हुए जय श्री राम, जय वीर हनुमान, बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए मिरहट्टी पंचायत पहुंचकर नौ दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान हजारों भक्त गण मौजूद थे।