भागलपुर के सुलतानगंज अजगैवीनाथ धाम स्थित उत्तर वाहिनी गंगा तट पर मंगलवार की शाम जाह्नवी गंगा महोत्सव का आयोजन जाह्नवी गंगा महाआरती सभा के महामंत्री पंडा संजीव झा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर वैदिकाचार्य कालीकांत झा के द्वारा सर्व प्रथम गंगा पूजन कराया गया।
मौके पर विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू,कांग्रेस नेता विनय शर्मा के अलावा कई पार्षद उपस्थित थे।