भागलपुर : सुल्तानगंज नगर परिषद ने बहुमत के साथ सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैवीनाथ करने का प्रस्ताव पारित किया है। विधायक ललित नारायण मंडल ने यह प्रस्ताव विधानसभा में भी दिया है। सोमवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह के बाद इस बाबत पूछे जाने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि मैं तो अजगैवीधाम ही बोलता हूं।
धर्मध्वजा का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन
अजगैवीनाथ मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण और परिसर में लगे धर्मध्वजा का सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल सहित प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।