सुल्तानगंज पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त. श्रावणी मेला की तैयारियों की ली समीक्षा

IMG 20240628 WA0016

भागलपुर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने मेला की तैयारी को लेकर सुल्तानगंज नगर परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आयुक्त ने इंजीनियरिंग सहित अन्य सभी विभागों को मेला में कांवरियों की सुविधा को लेकर ताकिद किया और कहा कि कहीं भी कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि मेला में इस तरह की व्यवस्था करें कि कहीं भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत समाधान हो। 10 से 15 मिनट के अंदर ट्रांसफार्मर बदला जा सके। बिजली के तार और पोल व्यवस्थित रहे ताकि कोई खतरा न हो।

भागलपुर-सुल्तानगंज मार्ग को 9 दिन के अंदर दुरुस्त करने को कहा गया। उन्होंने फायर फाइटिंग की व्यवस्था रखने को कहा। साथ ही कहा कि सीढ़ी घाट, जहाज घाट सहित सुल्तानगंज मेला क्षेत्र तथा पार्किंग स्थल में जाने और आने के लिए अलग-अलग रास्ता बनाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय के बाहर भी सीसीटीवी की व्यवस्था रहे ताकि देखा जा सके की सफाईकर्मी लगातार कार्यरत है या नहीं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेला क्षेत्र में आठ अस्थाई थाना बनाया जाता है, दो-दो सेक्टर हर थाना में बनाया जाता है।

गंगा घाट कच्ची कांवरिया पथ सहित अन्य मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। सभी सेक्टर में पर्याप्त व्यवस्था होगा। -दिनेश कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त

मेला क्षेत्र में लगने वाले स्थाई दुकानदार एवं अस्थाई दुकानदार के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है। दुकानदार को दुकान के आगे डस्टबिन रखना होगा।

डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts