सुल्तानगंज में हंसराज रघुवंशी के शिव भजन पर झूमे कांवरिया

Hansraj Raghuvansi Sultanganj

सुल्तानगंज। ऐसा डमरु बजाया भोले नाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया…। सोमवार को सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेला के उदघाटन के मौके पर ‘मेरा भोला है भंडारी’फेम गायक हंसराज रघुवंशी की इस गीत पर पूरी अजगैवीनगरी मगन हो गई। उत्तरवाहिनी गंगा का पूरा इलाका भोले भंडारी के भक्ति में झूम उठा। रघुवंशी श्रावणी मेला के उद्घाटन के मौके पर पहले भी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। लिहाजा उनकी भक्ति गीतों पर झुमने और थिरकने को सोमवार को भी पूरा सुल्तानगंज शाम से ही नमामि गंगे घाट पर इंतजार में था। शाम करीब 8 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ और देर रात तक शिव भक्तों की भीड़ डटी रही।

श्रावणी मेला 2024 के अगाज के मौके पर अजगैवीनगरी सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके लिए खासतौर से बुलाए गए रघुवंशी ने एक से बढ़कर एक शिव भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। पर्यटन विभाग एवं बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित यह सांस्कृतिक कार्यक्रम अब पूरे माह चलेगा। कार्यक्रम में डीएम डा. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार, एसडीएम धनंजय कुमार भी मौजूद रहे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts