Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर श्रावणी मेला के पहले 150 आरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी

ByKumar Aditya

जुलाई 11, 2024
Sultanganj Railways jpg

22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला में सुल्तानगंज स्टेशन पर देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए 150 अतिरिक्त आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जायेगी। इन जवानों की तैनाती मेला के दो दिन पहले से कर दी जायेगी।

पहले से सुल्तानगंज स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट हैं और यहां आरपीएफ की टीम है ही। लेकिन मेला को देखते हुए यहां पर अतिरिक्त आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जायेगी। सुल्तानगंज आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि ये जवान हावड़ा, सियालदह व मालदा डिवीजन से बुलाये जायेंगे।

मेला क्षेत्र में 8 सहायक थाना बनाए जाएंगे

सुल्तानगंज। विश्व श्रावणी मेला को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर तैयारी में जुटी है। कांवरियों को बेहतर सुरक्षा और किसी तरह से चूक न हो इसपर ध्यान दिया जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मेला क्षेत्र में आठ सहायक थाना बनाए जाएंगे, जहां कावरियां अपनी शिकायत कर सकेंगे।