22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला में सुल्तानगंज स्टेशन पर देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए 150 अतिरिक्त आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जायेगी। इन जवानों की तैनाती मेला के दो दिन पहले से कर दी जायेगी।
पहले से सुल्तानगंज स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट हैं और यहां आरपीएफ की टीम है ही। लेकिन मेला को देखते हुए यहां पर अतिरिक्त आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जायेगी। सुल्तानगंज आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि ये जवान हावड़ा, सियालदह व मालदा डिवीजन से बुलाये जायेंगे।
मेला क्षेत्र में 8 सहायक थाना बनाए जाएंगे
सुल्तानगंज। विश्व श्रावणी मेला को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर तैयारी में जुटी है। कांवरियों को बेहतर सुरक्षा और किसी तरह से चूक न हो इसपर ध्यान दिया जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मेला क्षेत्र में आठ सहायक थाना बनाए जाएंगे, जहां कावरियां अपनी शिकायत कर सकेंगे।