Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुल्तानगंज : श्रावणी मेला में छह विशेष ट्रेनों का होगा परिचालन

shravani mela special train

भागलपुर : सुल्तानगंज श्रावणी मेला में श्रद्वालुओं के लिए मालदा रेल डिवीजन की ओर से छह विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। इस बारे में पीआरओ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण महीने में विश्व प्रसिद्व श्रावणी मेला में लाखों की संख्या में श्रद्वालु पूजा-अर्चना करने के लिए सुल्तानगंज और देवघर पहुंचते हैं। इसी के मद्देनजर 91 हजार बर्थों का सृजन कर श्रावणी मेला के दौरान जयनगर- आसनसोल, रक्सौल- देवघर, गया-मधुपुर, पटना-मधुपुर, सरायगढ़-देवघर एवं गोरखपुर और देवघर के बीच विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इस अवसर के महत्व को देखते हुए पूर्व रेलवे ने छह विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से कई ट्रेनें भागलपुर-सुल्तानगंज और बाराहाट होकर चलेंगी।

साफ-सफाई के निर्देश

सुल्तानगंज। नगर परिषद की उप सभापति नीलम देवी ने बुधवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर सफाई कर्मी बढ़ाने, सीढ़ी घाट पर धर्मशाला में रहने वाले कर्मी को साफ सफाई रखने और नमामि गंगे घाट पर बने नाला के टूटे ढक्कन बदलने का निर्देश दिया।