भागलपुर : सावन के महीने में सुल्तानगंज से श्रद्धालु कई तरह से यात्रा बैद्यनाथ धाम जाते हैं. पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालु 1 से 2 दिन में बाबा के दरबार पहुंच जाते हैं लेकिन दांडी यात्रा करने वाले श्रद्धालु को देवघर पहुंचने में एक से डेढ़ महीने का वक्त लग जाता है इसीलिए तो यह सबसे कठिन यात्रा मानी जाती है.
इसके बावजूद भी काफी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज से दंड प्रणाम करते हुए बाबा के दरबार जा रहे हैं. कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो कई सालों से लगातार दंड प्रणाम करते बैद्यनाथ धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं. इतनी कठिन यात्रा के बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं है.