Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुशील मोदी का निधन बिहार की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति – सुमन मल्लिक

ByKumar Aditya

मई 13, 2024
Screenshot 20240513 233115 Gmail

कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मल्लिक ने कहा कि श्री सुशील मोदी मृदुभाषी, जमीनी नेता और सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने  बताया कि स्व० मोदी से उनका संबंध काफ़ी पुराना था तथा उनका निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा की उनके असामयिक निधन से व्यक्तिगत तौर पर वे काफी दुखी है।

मल्लिक ने कहा की स्व० मोदी एक समर्पित जन नेता के तौर पर सदैव याद किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और संकट की इस घड़ी में उनके परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों को कष्ट सहन करने की शक्ति दें।