पटना: गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार शाम पौने छह बजे पटना पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आए गृहमंत्री एयरपोर्ट से सीधे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गृहमंत्री ने सुशील मोदी की पत्नी जेसी जार्ज और छोटे बेटे अक्षय अमृतांशु को ढांढ़स बंधाया। इस दौरान जेसी जार्ज और अक्षय अमृतांशु की आंखें भर आयीं। गृहमंत्री अमित शाह भी गमगीन दिखे। गृह मंत्री ने कहा कि 1980 से सुशील मोदी जी से मेरा संबंध था।
बिहार में भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए सुशील कुमार मोदी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जी ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में संगठन और सरकार के सभी दायित्वों को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाया।
उनका आज हमारे बीच नहीं रहना भाजपा और बिहार प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है।