बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का 5 जनवरी शुक्रवार को जन्मदिन है। इससे पहले गुरुवार को ही पटना में बधाई के बड़े बड़े पोस्टर लगा दिए गए हैं। खास बात यह है कि पोस्टर में सुशील मोदी को बिहार बीजेपी का संकट मोचक बताया गया है। उनके चाहने वालों द्वारा लगाए गए इस खास पोस्टर की बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 और 2025 के चुनावों के पहले इस पोस्टरबाजी के क्या मायने हैं। इससे पहले 30 दिसंबर 2023 को छह दिन पहले भी नीतीश कुमार के पैरलल पोस्टर लगाकर सुशील मोदी को जन्मदिन की बधाई दी गई थी। नीतीश कुमार को उस दिन जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए शुभकामनाएं दी गई थीं।
सुशील कुमार मोदी की बड़ी बड़ी तस्वीरों वाले पोस्टर पटना शहर के कई चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं जिनमें उनकी बधाई के साथ उनकी तारीफ के पुल बांधे गए हैं। इनमें से एक पोस्टर ऐसा है जो सबका ध्यान अपनी ओर बरबस खींच ले रहा है। इस पोस्टर में सुशील कुमार मोदी को बिहार भाजपा का संकटमोचक के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में सुशील मोदी की बड़ी सी फोटो है और उनके साथ हनुमान जी की तस्वीर भी लगाई गयी है। सुशील मोदी फैंस एसोसिएशन बिहार की ओर से यह खास पोस्टर लगाया गया है।
बताते चलें कि सुशील कुमार मोदी का जन्म पांच जनवरी 1952 को हुआ था। जन्मदिन से एक दिन पहले ही उन्हें खास तरीके से बधाई दी जाने लगी है। इससे बिहार का सियासी पारा बढ़ गया है। पोस्टर के जरिए संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि जिस तरह भगवान राम संकट में होते हैं तो बजरंगबली आते हैं उसी तरह से जब बिहार बीजेपी संकट में होती है तो सुशील कुमार मोदी सामने आते हैं।