पटना:राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में सब-कुछ बिगड़ चुका है। वह बेजान हो चुका है। लेकिन लालू प्रसाद और ललन सिंह झूठ का सहारा लेकर उसे जिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
गठबंधन के साथ ही सीएम नीतीश कुमार को कन्वेनर या प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की चर्चा जदयू के बड़े नेता लगातार कर रहे थे। लेकिन उनके नाम का कोई प्रस्ताव सामने नहीं आया। ममता बनर्जी और केजरीवाल के प्रस्ताव पर तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद ने मौन समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए शुरुआती पहल सीएम नीतीश कुमार ने की।