Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सेटेलाइट से ओजोन की परत को नुकसान

ByKumar Aditya

जून 21, 2024
images 39 scaled

एलन मस्क की स्टारलिंक जैसे इंटरनेट सैटेलाइट नेटवर्क का वायुमंडल में दोबारा प्रवेश ओजोन की परत को क्षति पहुंचा सकते हैं। यह दावा एक अध्ययन में किया गया है।दक्षिणी कैलिफोर्निया के एस्ट्रॉनॉटिकल इंजीनियरिंग विभाग ने चेताया कि धरती की निचले कक्षा में इंटरनेट सेटेलाइट की भरमार से हानिकारिक रासायनिक प्रतिक्रियाएं वायुमंडल में हो सकती हैं।

वर्तमान में वहां 8,000 से अधिक इंटरनेट सेटेलाइट हैं जिसमें से 600 स्टारलिंक के हैं। ये सभी भारी मात्रा में एल्युमिनियम से निर्मित हैं। ये प्रतिक्रियाएं ओजोन को तोड़ती हैं और ओजोन परत को खा जाती हैं. पिछले कुछ समय से इनपर खतरा बढ़ा है।

एल्युमिनियम ऑक्साइड से खतरा दिक्कत तब होती है जब धरती के वायुमंडल में गिरकर ये सेटेलाइट जलते हैं। इससे एल्युमिनियम ऑक्साइड बनता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे रासायनिक प्रक्रिया होती है जो ओजोन के लिए विनाशकारी साबित हो सकती है। । धरती के वायुमंडल में सूर्य से आने वाली नुकसानदेह अल्ट्रावॉयलेट किरणों को ओजोन की परत अवशोषित कर लेती हैं।