सेना की मिलीट्री इंटेलीजेंस ने एक व्यक्ति को सेना क्षेत्र में वर्दी पहनकर घूमते हुए पकड़ा। उसके पास से सेना का फर्जी कागजात, कैंटीन कार्ड व अन्य सामान बरामद किये गये हैं। पूछताछ के बाद उक्त व्यक्ति को दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपित की गिरफ्तारी सेना के आईबी सेल लखनऊ के पहल पर की गई है।
गिरफ्तार व्यक्ति गोरखपुर मुक्ति धाम निवासी गंगा सेवक है। दानापुर में तकियापर में किराये का मकान लेकर रहता था। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले बेरोजगार युवकों से ठगी करता था। सेना में भर्ती कराने के नाम पर कुछ युवकों से लाखों रूपए की ठगी कर चुका था और फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। इसकी जानकारी मिलने पर सेना की आईबी लखनऊ द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
अमन नाम के एक युवक से पौने चार रुपए ले चुका था जिसकी जानकारी सेना के आईबी को मिल चुकी थी। आईबी जवानों के काफी प्रयास के बाद गोरख सेवक को सेना का वर्दी पहनकर घुमते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सेना का फर्जी आई कार्ड, मोहर लगा कागजात कुछ लोगों का आधार कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद किया गया।
सेना के रंग में रंगा गिरफ्तार गंगा का बोल-चाल भी सैनिकों जैसा था। वह सेना क्षेत्र में बाइक से आया जाया करता था। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।