सेवामुक्त होंगे भागलपुर के 16 बीआरपी

Retirement

भागलपुर : स्कूल निरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिले के 16 ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) पर सेवामुक्ति की कार्रवाई होने वाली है। इसपर अंतिम निर्णय शुक्रवार को जिला चयन समिति की बैठक में लग जाएगी।

इस बाबत डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि शत-प्रतिशत स्कूलों का निरीक्षण नहीं करने और कार्य में लापरवाही बरतने के कारण इन सभी को सेवामुक्त किया जाएगा। फिलहाल जिले में 83 बीआरपी कार्यरत हैं।

नाथनगर के तीन बीआरपी पर होगी कार्रवाई : विभागीय सूत्रों के अनुसार सेवामुक्ति की सबसे ज्यादा कार्रवाई नाथनगर प्रखंड के बीआर होगी। प्रखंड के तीन बीआरपी ने फर्जी रिपोर्ट विभाग को सौंपी थी। वहीं जिला शिक्षा विभाग के अनुसार नगर निगम समेत जिले के 17 प्रखंडों में स्कूल निरीक्षण के लिए 85 बीआरपी होने चाहिए। इनमें से दो के हटने के बाद वर्तमान में 83 कार्यरत हैं। गौरतलब है कि स्कूल निरीक्षण की गलत रिपोर्ट देने पर सूबे में पहली कार्रवाई सुल्तानगंज प्रखंड के बीआरपी पर पूर्व में हो चुकी है। सुल्तानगंज के बीआरपी सुधीर कुमार को सेवामुक्त करने का एसीएस ने निर्देश दिया था। इसके अलावा कहलगांव के भी एक बीआरपी को सेवामुक्त किया जा चुका है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.