Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सैंडिस कंपाउंड में गिराया जा रहा था कूड़ा, जमकर हुआ विरोध

ByKumar Aditya

जुलाई 31, 2024
Sandys gate

भागलपुर। नगर निगम की ओर से सैंडिस कंपाउंड में कूड़ा गिराया जा रहा है। इसके संबंध में वीडियो भी वायरल हुआ है। इसको लेकर जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सचिव रवि कुमार ने विरोध भी जताया।

मंगलवार को नगर निगम की ट्रैक्टर ट्रॉली कूड़ा भरकर सैंडिंस कंपाउंड के अंदर पेड़ों के बीच पहुंची और कर्मचारी यहां कूड़ा गिराने लगा। जानकारी मिलने के बाद रवि कुमार भी वहां पहुंचे और इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि सैंडिंस कंपाउंड में लोग सैर की लिए आते हैं, लेकिन कूड़ा गिराकर नगर निगम की ओर से यहां बदबू फैला दी जा रही है।