Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सैयद शाहनवाज हुसैन आज आयेंगे शहर भागलपुर

ByKumar Aditya

नवम्बर 16, 2023
GridArt 20230613 152141902

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आज आयेंगे शहर भागलपुर भाजपा के राष्ट्रीयप्रवक्ता सह पूर्व सांसद सैयदशाहनवाज हुसैन अपने चारदिवसीय यात्रा पर गुरुवार कोभागलपुर आयेंगे. छठ में वो पार्टीपदाधिकारियों व सदस्यों के साथजिले के विभिन्न घाटों पर अर्ध्यदेंगे. युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ताआलोक सिंह बंटू ने बताया किराष्ट्रीय प्रवक्ता छठ पर्व जिले केलोगों के साथ मनाने के लिएभागलपुर आ रहे हैं. वो भागलपुर पहुंचेंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *