पीएम कुसुम योजना के तहत बिहार में अपनी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाने के इच्छुक किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रमुख बैंकों ने इसके लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की सहमति दी है।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी संजीव हंस के दिशानिर्देशों के अनुसार विद्युत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन एवं बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. आदित्य प्रकाश उपस्थित थे। बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार ने सभी बैंकों से बात कर उन्हें उक्त मीटिंग के लिए आमंत्रित कर उसका सफलतापूर्वक आयोजन किया। मुख्य अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि अन्य बैंक भी जल्द ऋण उपलब्ध कराएंगे ।
हंस ने कहा कि बैंकों के प्रतिनिधि कर्ज से जुड़ी जानकारी देंगे। इसके लिए केनरा बैंक से एस बालाजी (9102184422), बैंक ऑफ बड़ौदा से नीरज कुमार सिंह (8521615963), बैंक ऑफ महाराष्ट्र से सनी सौरव पांडे (9540931311), इंडियन ओवरसीज बैंक से प्रियंका सिंह (9824664651) और सेंट्रल बैंक से अविनाश कुमार झा (9960407969) से यह जानकारी ले सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रति मेगावाट 1.05 करोड़ और राज्य सरकार द्वारा प्रति मेगावाट 45 लाख की अनुदान राशि दी जाएगी।