डीपफेक मामले में केंद्र सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए सोशल मीडिया मंचों को एक बार फिर आईटी नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। सरकार एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी बनाने जा रही है जिसके माध्यम से ऐसे मामलों में उपयोगकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई न करने पर एफआईआर करने की भी व्यवस्था रहेगी। केंद्र सरकार में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंचों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद यह जानकारी साझा की।