Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्कूलों के समय में बदलाव का फर्जी पत्र हुआ वायरल

ByKumar Aditya

फरवरी 29, 2024
images

राज्य के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर बुधवार को एक फर्जी पत्र वायरल हो गया। देखते-देखते यह पत्र शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों समेत राज्यभर के शिक्षकों के मोबाइल तक पहुंच गया। फर्जी पत्र के संज्ञान में आते ही विभाग ने इस पर गंभीरता दिखाई।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने देर शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों के पदाधिकारियों से भी इस पत्र की चर्चा की। उन्होंने बताया कि एक फर्जी पत्र वायरल हुआ है, जिस पर ध्यान नहीं देना है। मालूम हो कि इस पत्र में बताया गया है कि स्कूलों में शिक्षक 9.45 बजे आएंगे और शाम 4.15 बजे चले जाएंगे। बच्चे सुबह दस से चार बजे तक स्कूल में रहेंगे। शनिवार को दोपहर दो बजे स्कूलों में छुट्टी होगी। पत्र में पहली से आठवीं घंटी तक का समय भी दिया हुआ है। पत्र में विभाग के माध्यमिक निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव का हस्ताक्षर भी दिखाया गया है। इस संबंध में माध्यमिक निदेशक ने कहा है कि स्कूल समय को लेकर जो पत्र वायरल है, वह फर्जी है। उन्होंने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है।