भागलपुर : अब स्कूल निरीक्षण के दौरान कर्मी जिस स्कूल का निरीक्षण करेंगे वहां के शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ विद्यालय में मौजूद शिक्षकों की तस्वीर भी डालनी होगी। इसके ऑनलाइन इंट्री के लिए लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है। इसकी जानकारी देने को जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें जिले के सभी डीपीएम, बीपीएम, डाटा इंट्री ऑपरेटर व एमडीएम ऑपरेटर मौजूद रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में स्कूल निरीक्षण व ई शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री में गति लाने पर जोर दिया गया।
स्कूल निरीक्षण के दौरान उपस्थिति के साथ फोटो डालना होगा


Related Post
Recent Posts