केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि स्कूल बंद रहने पर भी शिक्षकों को बैठाया जा रहा है। लगता है कि बिहार के शिक्षा विभाग में कोई व्यक्ति नहीं है, जिसमें संवेदना हो। शिक्षा विभाग को रोबोट चला रहा है। तुगलकी कानून चलाया जा रहा है। दक्षता परीक्षा लेनी है तो आईएएस की ली जाए। 16-17 साल काम कराने के बाद शिक्षकों की परीक्षा ली जा रही है। सरकार की छवि को नुकसान हो रहा है।
बुधवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू की गलतियों का खामियाजा आज भी देश भुगत रहा है। मणिशंकर अय्यर देश के लोगों को क्या समझते हैं।
हम पीओके को 1971 में ही ले सकते थे। मोदी सरकार पर आरोप लगाने वाले बताएं कि क्या कांग्रेस ने देश से गरीबी दूर कर दी। धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देकर हिंदुओं की नौकरी छीनी जा रही है।