Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्मार्ट मीटर का झोल : बिजली नहीं आती फिर भी स्मार्ट मीटर से कट रहे पैसे

ByKumar Aditya

जुलाई 10, 2024 #Electricity Smart meter
smart merter

भोजपुर के प्रखंड सरैयां बाजार के दुकानदार समेत अन्य लोगों के लिए स्मार्ट मीटर जंजाल बनते जा रहा है। ग्रामीण विनोद ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बहुत से लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है। उन लोगों को अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कराने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने के लिए ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बिजली नहीं आती फिर भी स्मार्ट मीटर से कट रहे पैसे

टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन करने के बाद भी इनके समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाता है। दुकानदार अभिषेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि विगत शुक्रवार से मेरे दुकान में बिजली नहीं आ रही है। इसके बावजूद प्रतिदिन मीटर से 8 से 10 रुपया बिल कट जाता है। इस समस्या के शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होता है।

दुकानदार नागेंद्र कुमार सिंह ने सुनाई आपबीती

दुकानदार नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुकान में चार दिन से बिजली गायब है। इसके बावजूद प्रतिदिन स्मार्ट मीटर का बिल कट रहा है। बिजली नहीं आने से दुकान भी प्रभावित रहता है। साथ में बिजली बिल भी देना पड़ रहा है। ग्रामीण मृदुल उपाध्याय ने बताया कि पहले की तुलना में अभी स्मार्ट मीटर से बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है। वहीं, बड़हरा के जूनियर इंजीनियर शिव प्रसाद ने बताया कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या है, तो पावर सब स्टेशन में चले जाएं, उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा।