स्मार्ट सिटी भागलपुर में लोहिया पुल से अलीगंज तक चौड़ी होगी सड़क

Lohiya pul

स्मार्ट सिटी योजना से बाहर रह गए शहर के दक्षिणी इलाके में आने वाले समय में बेहतर सुविधाएं मिलने वाली हैं। नगर निगम न सिर्फ बेहतर यातायात के लिए लोहिया पुल से अलीगंज तक सड़क का चौड़ीकरण करेगा बल्कि जलभराव की समस्या दूर करने के लिए पक्का नाला बनवाएगा।

नगर निगम इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। स्वीकृति के लिए जल्द ही शासन को भेजेगा।

लोहिया पुल (उल्टा पुल) से अलीगंज की ओर की बौंसी रोड निर्माण विभाग (आरसीडी) की है। इसके लिए आरसीडी ने फोरलेन का प्रस्ताव तैयार किया है। अब तक इस दिशा में कोई खास कदम नहीं उठाया जा सका है। इसकी वजह से उल्टा पुल से अलीगंज तक यातायात व्यवस्था काफी खराब है। यहां अक्सर जाम की समस्या रहती है। वहीं, बारिश के दिनों में इस सड़क के दोनों ओर की कॉलोनियों व मोहल्ले में काफी जलभराव हो जाता है। क्योंकि यहां बना नाला कच्चा है और जगह-जगह टूटा हुआ है।

पहले भी हुई थी चर्चा

एक साल पहले भी इस सड़क के चौड़ीकरण व पक्का नाला बनाने की चर्चा हुई थी। आरसीडी की सड़क होने से बात आगे नहीं बढ़ी थी। अगर उस वक्त काम शुरू हो गया होता तो हजारों लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ती।

नगर निगम ने बिटुमिनस की सड़क बनवाकर लोगों को राहत देने की योजना तैयार की है। सड़क के दोनों ओर के नाले को पक्का कराया जाएगा।

– नितिन कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.