Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘स्वच्छ भारत मिशन‘ कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय पटना ने राजीव नगर में चलाया स्वच्छता अभियान

ByKumar Aditya

जून 27, 2024
20240627 172341 jpg

‘स्वच्छ भारत मिशन‘ कार्यक्रम के तहत सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंर्तगत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) भारत सरकार, पटना के द्वारा बृहस्पतिवार (27 जून, 2024) को राजीव नगर, रोड नं. 06 में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

पिछले नौ वर्षो से स्वच्छता को समर्पित भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ कार्यक्रम के तहत 16 जून से 30 जून, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजीव नगर, रोड नं. 06 के मंदिर एवं आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ-साथ वहाँ उपस्थित आम जनों को भी समाज में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोशन लाल साहू, उप महानिदेशक ने आम जनों को वृक्षारोपण के लिए भी प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में परिमल, उप निदेशक, अभिषेक गौरव, सहायक निदेशक, सुधीर कुमार झा, देवेन्द्र कुमार, ए.के. पाठक, रश्मि रंजन, एम.के.गुप्ता, एस.के.सिंह, के.के.गुप्ता, डी.एन.प्रसाद, जीतेन्द्र राय, कु. इन्द्रजीत, प्रियंका कुमारी, मंजुषा कुमारी, चंदन कुमार व सुमित कुमार के साथ साथ वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों एवं कार्यालय के सभी कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों, सभी प्रशासनिक कर्मचारी, सर्वेक्षण पर्यवेक्षकों एवं सर्वेक्षण प्रगणकों ने भी सफाई कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।