स्वतन्त्रता दिवस, 2024 के अवसर पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के 18 अधिकारियों एवं कार्मिकों को विशिष्ट सेवा तथा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए गए

20240814 161107

स्वतन्त्रता दिवस, 2024 के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के 18 अधिकारियों व कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं।

06 अधिकारियों/कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक जबकि 12 अन्य अधिकारियों/कार्मिकों को सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक प्राप्तकर्ताओं के नाम निम्नानुसार हैः

विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदकः

श्री प्रदीप कुमार के, पुलिस अधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, जम्मू; श्री नरेश कुमार शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसयू, सीबीआई, नई दिल्ली; श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, मुंबई; श्री मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, एसी-II, सीबीआई, नई दिल्ली; श्री रामजी लाल जाट, प्रधान सिपाही, एसीबी, सीबीआई, जयपुर एवं श्री राज कुमार, प्रधान सिपाही, मुख्यालय, सीबीआई, नई दिल्ली

सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदकः

श्री विजयेंद्र बिदरी, भा.पु.सेवा, संयुक्त निदेशक, आईपीसीयू & समन्वय (तत्कालीन डीआईजी), सीबीआई, नई दिल्ली; श्री मोहम्मद सुवेज़ हक, भा.पु.सेवा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशासनिक प्रभाग, सीबीआई, मुख्यालय, नई दिल्ली; श्री तथागत वरदान, अपर पुलिस अधीक्षक, बीएसएफबी, सीबीआई, नई दिल्ली; श्री कृष्ण कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, रांची; श्री दर्शन सिंह, निरीक्षक, मुख्यालय, सीबीआई, नई दिल्ली; श्री सत्यजीत हलदर, सहायक पुलिस निरीक्षक, एसीबी, सीबीआई, कोलकाता; श्री लालता प्रसाद, प्रधान सिपाही, एससी-II, सीबीआई, नई दिल्ली; श्री सुभाष चंद, प्रधान सिपाही, एसयू, सीबीआई, नई दिल्ली; श्री ओंकारदास वैष्णव, प्रधान सिपाही, एसटीबी, सीबीआई, नई दिल्ली; श्री सादी राजू रेड्डी, प्रधान सिपाही, एसीबी, सीबीआई, भुवनेश्वर; श्री शिवकुमार सुब्रमण्यन, सिपाही, एसटीबी, सीबीआई, चेन्नई एवं सुश्री संपदा संजीव रेवणकर, आशुलिपिक श्रेणी- I, बीएसएफबी, सीबीआई, मुंबई.

पुरस्कार विजेताओं के नाम एवं फोटोग्राफ हमारी वेबसाइट www.cbi.gov.in (प्रेस विज्ञप्ति/ पदक कॉलम) पर भी उपलब्ध हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts