भारत अगले तीन से चार वर्षो में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा, लेकिन हमारा लक्ष्य भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना हीं नहीं है, हमारा प्रयास भारतवर्ष को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है, इसके लिए स्वदेशी जागरण मंच स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत युवाओं को जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोभाइडर बनाने के लिए स्वरोजगार के लिए व्यापक पैमाने पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम चला रही है।
भारत के सभी जिलों में रोजगार सृजन केंद्र खोले जा रहें हैं। स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक आज भागलपुर में स्वदेशी जागरण मंच भागलपुर की बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत में जनसंख्या के असंतुलित विकास जिस कारण सीमावर्ती जिलों में गैर भारतीय धर्म को मानने वालों की जनसंख्या बेतहासा बढ़ रहा है जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। बैठक में संगठन की मजबूती के जोर दिया गया। बैठक द्वारिकापुरी में सम्पन्न हुआ।
बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय विचार विभाग के प्रमुख दिलीप निराला, विभाग संयोजक आत्म प्रकाश झा, जिला संयोजक रंजीत राय, स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रान्त सह समन्वयक डॉ सुदर्शन कुमार, ओमप्रकाश, भागलपुर भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सह भागलपुर विधानसभा के निवर्तमान प्रत्याशी रोहित पाण्डेय, लोकसभा संयोजक शरद सलारपुरिया, राजेश टंडन, सुमित कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।