Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने आज नई दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्‍सा संस्‍थान और डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में नई सुविधाओं का उद्घाटन किया

ByKumar Aditya

जुलाई 18, 2024
20240718 172438 jpg

स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने आज नई दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्‍सा संस्‍थान और डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में नई सुविधाओं का उद्घाटन किया। इन सुविधाओं में कार्यालय स्थान, स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के पढ़ने के लिए कक्ष, रोगियों और उनके परिजनों के लिए तीन प्रतीक्षा कक्ष शामिल हैं, इसके साथ ही एक नई फार्मेसी और नये ओपीडी पंजीकरण की सुविधा भी शामिल हैं।

इस अवसर पर श्री अपूर्व चन्‍द्रा ने कहा कि नई सुविधाओं से मरीजों तथा उनकी देखभाल कर रहे परिजनों को भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से रोगियों की देखभाल में सुधार होगा। श्री चन्‍द्रा ने कहा कि सेवाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आकाशवाणी से बात करते हुए उन्‍होंने देश भर में स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।